बंदियों को बताये बीमारियों से बचाव के तरीके

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में बन्दी स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्य बीमरियों से उपचार के तरीके बताये गये|
केन्द्रीय कारागार परिसर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० दलवीर सिंह नें चिक्कित्सकों की टीम के साथ बन्दियों को मिर्गी, मधुमेह, रक्तचाप, डेंगू आदि बीमारियों के उपचार एवं बचाव के तरीके बताये गये। कारागार पर आये स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा कारागार स्टाफ एवं लगभग 50 बन्दियों की मधुमेह, रक्तचाप एवं मलेरिया का परीक्षण किया गया, जिसमें 05 बन्दियों का रक्त चाप एवं मधुमेह मानक स्तर से अधिक पाया गया। जिनकों चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा उपचार परामर्शित किया गया।चिकित्सकों की टीम में डा० आरसी माथुर उप मुख्य चिकित्साधिकारी, डा0 नीरज कुमार कारागार चिकित्सक, दीप्ती यादव मनोचिकित्सक नें उपचार किया| वरिष्ठ अधीक्षक पीएन पाण्डेय, कारापाल बद्री प्रसाद, उपकारापाल करूणेन्द्र कुमार यादव, सुरजीत सिंह, फार्मासिस्ट आरएन सिंह आदि रहे|
सांसद ने चखा जिला जेल का भोजन
सांसद मुकेश राजपूत नें जिला कारागार में पहुँच कर वहां की पाकशाला (भोजनालय) को देखा| इसके साथ ही जेल के बंदियों के लिये बनायी गयी रोटी , दाल व सब्जी स्वयं खाकर गुणवत्ता को परखा । कारागार की सफाई व्यवस्था की भी तारीफ की| जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद , कारापाल अखिलेश कुमार आदि से उन्होंने जानकारी भी ली| भाजयुमो जिला महामंत्री राहुल राजपूत व सांसद के निजी सहायक अनूप मिश्रा आदि रहे|