फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को देश के महान क्रांतिकारी अमर शहीद पण्डित रामनारायण की याद में विराट कवि सम्म्मेलन का आयोजन किया गया ।
नगर के कृष्णा नगर कालोनी में कवि सम्मेलन का महान क्रांतिकारी पण्डित रामनारायण ‘आजाद’ के पौत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉबी दुबे ‘आजाद’ ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया ।
कवि सम्मेलन में पूरा सदन भारत माता की जय घोष के गूंज उठा पूरा राष्ट्रभक्ति सराबोर रहा।
इस दौरान मुख्य अतिथि बॉबी दुबे ‘आजाद’ ने कहा कि अमर शहीद क्रांतिकारी पण्डित रामनारायण ‘आजाद’ ने देश को आज़ादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई| देश को आजाद कराने वालों से बड़ा कोई दूसरा देश भक्त नहीं हो सकता| उन्होंने देश के लिए अपना सब कुछ न्यौछाबर कर दिया। उनकी देश भक्ति से हम लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी बलिदान से ही हमें सारे अधिकार मिले हैं, हम लोग केवल उनको सम्मान ही देते रहे ये हमारी देश भक्ति होगी और स्वतंत्रता के शहीदों क्रांतिवीरों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राष्ट्रीय कवि डॉक्टर संतोष पाण्डेय ने पंक्तियाँ पढ़ीं ‘खौलता सा खून कैसे पानी पानी हो गया है,कवि महेश पाल सिंह उपकारी ने ‘लगता है तुम हिंदुस्तानी भूल बैठे हो। भलाई कब भलों की याद करता है यहां कोई, यहां गुंडों लफंगों का सदा सम्मान होता है।। कभी पूजे नहीं जाते हैं वो ग्रह जो भले होते| सदा खोंटे ग्रहों खातिर ही जप तप दान होता है मुक्तक पढा ।
छन्द छन्द करे मेरा माँ भारती की आरती कवयित्री प्रीति तिवारी ने ‘जिनकी आंखों का तारा बतन है मेरा,उन शहीदो को शत शत नमन है मेरा पंक्तियाँ पढ़ीं ।
गीता भारद्वाज ने ‘छन्द छन्द मेरा मातृभूमि को नमन करें
शब्द शब्द करे मेरा भारती की आरती छन्द पढा।
कवि राम शंकर अवस्थी ने नाम से आजाद जिनका, सपना आजादी का था धधकाना कान्हा सबके उर में ज्वालामयी कहानी को पंक्तियाँ पढ़ीं। निमिष टण्डन ने ‘बिन गुजरा एक अरसा हूं मैं,तेरी छुअन को तरसा हूं मैं शेर पढा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे| वरिष्ठ कवि कृष्णकांत ‘अक्षर’ ने नाहर फरुखाबाद के रामनारायण आजाद थे| अमर हैं अपनी क्रान्ति से ,लड़ने में फौलाद थे पंक्तियाँ पढ़ीं।
इसी के साथ अनिल मिश्रा विशाल श्रीवास्तव आदि ने काव्य पाठ किया । संचालन वैभव सोमवंशी ने किया । रितेश शुक्ला,प्रभात मिश्र, आनंद मिश्र, रामरतन मिश्रा,दीपक मिश्रा,अम्बरीष अग्निहोत्री,अनिल दुबे,दीपक मिश्रा, वरुण पाण्डेय, प्रदीप मिश्रा, आशीष शुक्ला, सुनील तिवारी, कृष्ण कुमार द्विवेदी सर्वेश दीक्षित शिवम तिवारी, आदि लोग मौजूद रहे ।