अतिक्रमण अभियान में व्यापारियों ने रोड़ा अटकाया

Uncategorized

१७ मई को तय होंगे अभियान के मानक

फर्रुखाबाद: प्रशासन द्वारा कई महीनों बाद आज जोर शोर से शुरू किये गए अतिक्रमण अभियान में व्यापारियों ने रोड़ा अटका दिया| राजनीति चमकाने के कारण व्यापारी नेता कतई नहीं चाहते हैं कि नगर में शुचारू रूप से यातायात की व्यवस्था हो सके|

नगर मजिस्ट्रेट डॉ महेंद्र कुमार मिश्रा ने सायं लालगेट से चौक बाजार तक अतिक्रमण अभियान चलाया| इस दौरान दुकानदारों द्वारा नाली पर डाले गए तख्त व पटलों को हटवाया गया तथा पटियों पर घन चलाये गए व लावारिस अतिक्रमण वाले सामान को जब्त किया गया|

व्यापारी नेता अरुण प्रकाश तिवारी, बंटी सरदार, पुन्नी शुक्ला आदि व्यापारियों ने अतिक्रमण अभियान का यह कहकर विरोध किया कि अभी शादी समारोह का समय चल रहा है| फुटपाथी दुकानदारों की कमाई का सीजन है| अभियान से ऐसे दुकानदारों की कमाई चौपट हो जायेगी|

व्यापारियों ने सुझाव दिया कि मानक तय होने के बाद ही अतिक्रमण अभियान शुरू किया जाए| बाद में तय हुआ कि मानक तय करने के लिए १७ मई को कोतवाली में अधिकारियों के साथ व्यापारियों की बैठक होगी| अभियान के दौरान नगरपालिका के अवर अभियंता राम सक्सेना कर्मचारियों के साथ मौजूद रहे| जब्त किये गए सामान को ट्रैक्टर से ले जाकर नगरपालिका में जमा किया गया|