श्याम बाबा की निशान यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) कार्तिक शुक्लपक्ष एकादशी को श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव पर शहर में निशान यात्रा निकाली गयी| जिसमे श्रद्धालु नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया| शोभा यात्रा पर जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी|
श्याम बाबा का जन्मोत्सव नगर में श्री राधा शक्ति श्याम मन्दिर लोहाई रोड, महालक्ष्मी श्री राम जानकी, एवं खाटू श्याम मन्दिर कोठा पार्चा, पंजाबी दुर्गा मंदिर नुनिहाई, मोहम्मदाबाद सकबाई खाटू श्याम मन्दिर में जन्मोत्सव धूम धाम के साथ मनाया गया| प्रात: काल मंगला दर्शन के साथ नगर में निशान यात्रा भत्तों ने बाबा के दरबार में रंग-बिरंगे ध्वजों को अर्पण किया। श्रीराधा शक्ति श्याम मंदिर में पण्डित प्रदीप पाण्डेय, सोनू पंडित, पं. कौशल किशोर ने. वेद मंत्रों के साथ पंचामृत, नदियों के पवित्र गंगा जल से अभिषेक ‘किया| श्याम भक्तों की मण्डली ने संकीर्तन के साथ मोहित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, हर्षित सिकलिया, अरूण जालान ने बाबा के भजन गाये| दूसरी ओर गायिका पायल यादव ने गीत-संगीत- भावनृत्य के साथ श्याम बाबा के भजन की समा बाँध दी| श्याम बाबा की जय जय, खाटू नरेश की जय जय.”.. “हारे के सहारे श्याम बाबा की जय जय”. “श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवाय, गोविन्द बोलो, गोपाल बोलो राधा रमण हरि गोविंद बोलो … राधे-राधे-राधे हरे कृष्णा के आध्यात्मिक अध्यात्मिक ध्वनि पर भक्त गण नाच उठे | महिला मण्डल की रेनू सिगतिया, बीना जालान, राखी अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सुरेन्द्र सफ्फड़ एवं पवन अग्रवाल ने आगन्तुक भक्तों एवं श्याम बाबा के दिव्य-भव्य दर्शन कर स्वागत किया। बाबा श्याम भव्य दिव्य दर्शन, छप्पन भोग महाभारती के साथ देर रात्रि तक कार्यक्रम चलता रहा| प्रसाद वितरण के साथ समापन हुआ दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल पक्ष द्वादशी का बाबा की ज्योति, पूजन-अर्चन महा भारती, रक्षा सूत्र के साथ कार्य क्रम सम्पन्न किया गया। नगर में जगह जगह खाटू बाले श्याम बाबाके नाम से प्रसाद वितरण एवं भण्डारे का आयोजन किया गया| जिसमें लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। रेलवे रोड निकट आईसीआई बैंक के बाहर खाटू श्याम के भक्तों ने बाबा श्याम की झांकी सजाकर एवं पंचामृत बांटा जिसमें विवेक मिश्रा, राजेंद्र कुमार ,सतीश ,श्याम रामजी राघव आदि रहे |