रक्तदान के शिविर में 18 बने महादानी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पुण्य के लिए दान तो बहुत करते हैं लेकिन जो दूसरों की जिंदगी बचाए वह महादान है। मंगलवार को 18 महादानियों नें रक्तदान किया| साथ ही रक्तदान करनें के फायदे भी बताये गये|
विकास खंड कार्यालय में ब्लड कमांडो फाउंडेशन रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमे व्लाक प्रमुख पल्लब सोमबंशी के साथ ही सचिव, शिव सिंह, राजीव, सुमन, अरविंद सिंह, प्रधान प्रदीप गुप्ता ,विशाल वर्मा, अजय प्रताप, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता आदि 18 लोगों ने रक्तदान किया| अतिथियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की। 
रक्तदान से सेहत पर नहीं पड़ता असर
डाक्टरों का कहना है कि रक्तदान करने से किसी भी व्यक्ति की सेहत पर बुरा असर नहीं पड़ता है, बल्कि रक्तदान करने व्यक्ति की सेहत अच्छी हो जाती है। शरीर फ्रेश ब्लड तैयार कर लेता है। इसके अलावा कुछ ऐसी बीमारियां, जिनके बारे में लोगों को पता नहीं चल पाता, रक्तदान के समय जांचें होने से उनका पता चल जाता है। समय से बीमारी पता चलने से उसका ढंग से उपचार हो जाता है।
जिला लोहिया अस्पताल फतेहगढ़ के स्वास्थ्य कर्मचारी डॉक्टर रितिक कनौजिया लैब टेक्नीशियन सानू भदौरिया, अमित कुमार, स्टाफ नर्स शिवा चौहान आदि रहे|