लोहे के खंभे में उतरा करंट, दो गायों की तड़प-तड़प कर मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिजली विभाग जिसका इंतजार कर रहा था वही हुआ| कोई जनहानि तो नही हुई अलबत्ता दो गायों को बिजली करंट की चपेट में आनें पर अपनी जान गवानी पड़ी| जिसमे से एक गाय गर्भवती बतायी गयी है|
कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम विजाधरपुर में बिजली विभाग के रिटायर्ड अवर अभियंता रामशरण दुबे का आवास है| उनके आवास के ठीक सामने ग्राम सभा का बड़ा तालाब है| बरसात के कारण तालाब का पानी सड़क पर आ गया है| जिससे सड़क पर जल भराव है| तालाब के किनारे लगे लोहे के विद्युत् पोल में अक्सर करंट आ जाता है| लेकिन बिजली विभाग नें इस तरफ लापरवाही में किसी हादसे के इंतजार में पीठ मोड़ ली| शुक्रवार को शाम चार तालाब के पानी में डूबे विद्युत् पोल में करंट उतर आया| उसी दौरान उधर से गुजर रहा एक गौवंश उसकी चपेट में आ गया| जिसको जोरदार करंट लगा| गौवंश को किसी तरह ग्रामीणों नें रस्सी डालकर खीचा लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया| उसके कुछ घंटे बाद एक गर्भवती गाय उधर से गुजरी तो उसे भी खंभे में उतरे करंट नें अपनी चपेट में ले लिया| जिससे उसकी भी तड़प-तड़प के मौत हो गयी| जिससे ग्रामीणों में आक्रोश नजर आया| ग्रामीणों नें मौके पर लगे लोहे के खंभे को हटाकर उस जगह पर सीमेंट का विद्युत् पोल लगाये जानें की मांग की है| ग्राम प्रधान पति भोला यादव ने भी समस्या के जल्द निस्तारण का भरोसा दिया| एसडीओ जितेंद्र सिंह गुर्जर नें जेएनआई को बताया की वह सुबह व्यवस्था को दुरस्त करायेंगे| लोहे के खंभे की जगह सीमेंट का खम्भा लगवाया जायेगा| जिससे भविष्य में घटनायें ना हों|