वाहन चालान व शमन शुल्क वसूली में शमसाबाद फिसड्डी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कानपुर में ट्रैक्टर दुर्घटना में मारे गये 27 लोगों के बाद शासन नें कड़ी नाराजगी व्यक्त की| जिसके बाद जिम्मेदारों की नींद टूटी और वह सड़कों पर आ गये| एसपी के आदेश पर वाहनों के खिलाफ कार्यवाही जारी है | मंगलवार को वाहनों के चालान करनें व शमन शुल्क वसूली में शमसाबाद थाना फिसड्डी रहा |
एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर कोतवाली फतेहगढ़ में 21 वाहनों का चालान कर 30,000 शमन शुल्क, शहर कोतवाली में 15 वाहनों का चालान व 25 हजार शमन शुल्क, मऊदरवाजा 15 चालान व 15 हजार जुर्माना, कंपिल में 06 चालान व 6000 जुर्माना, मेरापुर में ०7 चालान व 8500 शमन शुल्क, मोहम्मदाबाद में 12 व 8500 शमन शुल्क, कायमगंज में 32 चालान व 36 हजार शमन शुल्क, शमसाबाद 05 चालान व 5000 का शमन शुल्क, नवाबगंज में 09 चालान व 9500 शमन शुल्क, जहानगंज में 16 चालान व 16500 शमन शुल्क, कमालगंज में 14 चालान व 24000 शमन शुल्क, राजेपुर 14 चालान व 14000 शमन शुल्क, अमृतपुर 32 चालान व 40500 शमन शुल्क व यातायात पुलिस 87 चालान व 47000 शमन शुल्क बसूला गया| कुल मिलाकर 280 चालान पूरे जनपद में किये गये| जिनसे 2,85,500 रुपया शमन शुल्क बसूला गया|