फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)मंगलवार को शारदीय नवरात्र की नवमी पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति सिद्धिदात्री का पूजन किया गया। घरों, मंदिरों व देवी पंडालों में हवन पूजन हुआ। इसके बाद श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोज कराया गया। भोज कराने के बाद प्रसाद ग्रहण कर परायण किया। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। नवमी पर मंदिरों में कन्या भोज कराया गया। इसके साथ ही मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कराई गई। शहर के प्रमुख देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जमावड़ा सुबह से लेकर देर रात तक लगा रहा। जय माता दी के उद्घोष गूंजते रहे। जगह-जगह भंडारे के आयोजन हुए। नवरात्र समापन पर मां जगदंबा हाथी पर सवार होकर विदा हुईं।शारदीय नवरात्र की नवमी पर श्रद्धालुओं ने मां सिद्धिदात्री का पूजन-अर्चन विधि-विधान से किया। तड़के से ही घरों में लोग जाग गए और पूजन की तैयारियों में जुट गए। पूजा करने के बाद भक्तों ने कन्याओं को बुलाकर भोज कराया। किसी ने पूड़ी-सब्जी, खीर तो किसी ने दही जलेबी से कन्याओं को भोज कराया। टिफिन, रूमाल, प्लेट, ग्लास आदि के साथ ही दक्षिणा भेंट कर भक्तों ने पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कन्या भोज कराने के बाद नौ दिन व्रत रखे लोगों ने प्रसाद छका और फिर व्रत खोला। नवमी पर शीतला देवी मंदिर बढ़पुर में तड़के से ही भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। भीड़ होने पर लाइन लगाकर भक्तों ने दर्शन किए। श्री संतोषी माता मंदिर बढ़पुर, रेलवे रोड स्थित मठिया देवी, वैष्णों देवी मंदिर भोलेपुर, गुरुगांव देवी मंदिर खंदिया और श्री गमा देवी माता मंदिर फतेहगढ़ में भी भक्तों की भीड़ रही। नवमी के चलते मंदिर रंग-बिरंगी झालरों से भव्यता से सजाए गए थे, जो रात में दूधिया रोशनी से जगमगा रहे थे। गुरुगाँव देवी मन्दिर के निकट जय भोले बाबा कमेटी नें हर साल की तरह इस वर्ष भी भंडारे का आयोजन किया| ठंडी सड़क, बूरावाली गली, बद्री विशाल डिग्री कालेज के पास, विजाधरपुर पाल नगला शिव शक्ति महाकाल मन्दिर पर व नई बस्ती समेत जगह-जगह भंडारे हुए।