रामलीला मंचन के लिए तलाशी भूमि

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) मंगलवार को अधिकारियों नें रामलीला मंचन कार्यक्रम के लिये तीन स्थानों पर जगह देखी| इसके साथ ही उन्होंने ग्राम सभा की भूमि पर रखे खोखे हटानें के निर्देश दिये |
दरअसल बीते शनिवार को आदर्श रामलीला परिषद अमृतपुर के पदाधिकारियों ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से रामलीला के मंचन के लिये भूमि उपलब्ध करानें के लिये प्रार्थना पत्र लगाया था| जसके लिये एसडीएम पदम् सिंह, सीओ रविन्द्र नाथ राय नें अमृतपुर बस अड्डे के पास ग्राम समाज की पड़ी हुई भूमि, ठाकुरद्वारा स्थल व स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी जूनियर हाई स्कूल के परिसर में जाकर भूमि की तलाश की| उन्होंने अमृतपुर बस अड्डे के पास ग्राम समाज की पड़ी हुई भूमि पर रखे खोखें हटानें के निर्देश एसडीएम नें दिये| यही स्थान उचित पाया गया| रामलीला के पदाधिकारी राम जी अवस्थी, शिव स्वरूप तिवारी, विनोद प्रकाश द्विवेदी, अनिल सक्सेना, सुभाष चंद्र पाठक, जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार चौहान, रामदुलारे अवस्थी आदि रहे| उप जिलाधिकारी पदम सिंह ने बताया की रामलीला की जगह के लिए तीन जगहों पर निरीक्षण किया गया है| ग्राम समाज की जमीन पर रामलीला का आयोजन किया जा सकता है|जिसके लिये निर्देश दिये गये है|