ट्रैक्टर पर सबारियां बैठानें पर होगी कार्यवाही

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 27 श्रद्धालुओं की मौत से भी ट्रैक्टर चालक सबक नहीं ले रहे। कृषि कार्यों के लिए खरीदे गए ट्रैक्टर का उपयोग तमाम व्यावसायिक कार्यों में हो रहा है। गांवों में इसे परिवहन का प्रमुख साधन के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। ज्यादातर हादसे ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही से ही होते हैं। जिसके चलते शासन के निर्देश पर थाना पुलिस नें ट्रैक्टर चालकों को जागरूक किया| ट्रैक्टर पर रेडियम पट्टी भी लगायी|
एसडीएम पदम् सिंह व सीओ रविन्द्र नाथ राय के साथ ही थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल व यातायात प्रभारी रजनेश कुमार नें ट्रेक्टर चालकों व प्रधानों के साथ थाना परिसर में बैठक की| सीओ व एसडीएम नें कहा कि मालवाहक वाहनों पर सवारियां बिठाकर ले जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी | अब कोई भी मालवाहक वाहन पर सवारियां नहीं बिठा पाएगा और अगर वह आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ 10 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगेगा | ट्रैक्टर कृषि के कार्य के लिए होता है उसका प्रयोग कृषि कार्यों में ही करें। सवारी ढोने के काम में ना करें। अगर कोई व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली का रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसके पीछे रेडियम की पट्टी लगायें| जिससे रात्रि के समय रोशनी पड़ने पर वह चमकती रहे और दुर्घटना होने से बचा जा सके| । उन्होंने कहा कोई भी ट्रैक्टर चालक शव यात्रा, मुंडन कार्यक्रम अथवा अन्य किसी भी कार्य में ट्रैक्टर का प्रयोग सवारियां ढोने के रूप में बिल्कुल न करें। ऐसी स्थिति में ट्रैक्टर जप्त किया जा सकता है| दारोगा प्रमोद, जितेंद्र पटेल, अमित शर्मा, सुधा पाल, प्रधान अमृतपुर संजू तिवारी, आनंद विक्रम लीलापुर प्रधान रिंकू, फखरपुर से शिवदत्त तिवारी, नयागांव से धर्म सिंह अमैयापुर से शिवदत्त यादव आदि रहे