थानें में वाहन से बैट्री चोरी कर रहा था चौकीदार का बेटा

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) थानें में खड़े वाहन से ट्रैक्टर की बैट्री चोरी करते हुए चौकीदार के पुत्र को पुलिस नें पकड़ लिया| आरोपी के पिता चौकीदार हैं|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महमूदाबाद निवासी चौकीदार का पुत्र कोतवाली में साफ-सफाई करता है| दोपहर लगभग 1 बजे उसने कोतवाली में खड़े ट्रैक्टर से बैट्री निकालना शुरू की| पुलिस कर्मियों नें यह करते देख लिया और उसे पकड़कर हवालात में कर दिया| कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार चौबे नें बताया की मुकदमा दर्ज कराया जायेगा|