तीसरे दिन भी किसानों का धरना जारी, किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीते तीन दिन से अपनी समस्याओं को लेकर खफा किसान तहसील परिसर में धरनें पर बैठे है| लेकिन तीसरे दिन भी कोई नतीजा नही निकला है| नाराज किसानों नें प्रशासन की बुद्धि शुद्धि को लेकर यज्ञ किया
बीते दिन दिन से लगातार तहसील में भारतीय कृषक एसोसिएशन के नेता व कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे। जिम्मेदार लगातार तीन दिन से उनके धरनें को नजरंदाज कर रहे है| उधर किसानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का हल नहीं हो जाता, वह तब तक प्रदर्शन करते रहेंगे। रविवार को किसानो ने प्रशासन की बुद्धि शुद्धि को लेकर यज्ञ किया और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान किसान नेता मुन्नालाल सक्सेना, विजय सिंह शाक्य, रागिब हुसैन खां, अनुज कुमार सक्सेना, प्रताप सिंह गंगवार, महिपाल सिंह, विनीत कुमार सक्सेना, रामवीर सिंह, डॉ० रामदास वर्मा,आदि रहे।