डीएम को दस्तावेजों में मिली खामियां

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर संवाददाता) गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें खंड विकास कार्यालय, तहसील, प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया| निरीक्षण के दौरान व्लाक कार्यालय के दस्तावेजों में डीएम को खामियां मिली| जिस पर डीएम नें नाराजगी व्यक्त की|
डीएम नें सीडीओ एम अरुन्मोली के साथ गोद लिया कमपोजिट विद्यालय बदनपुर का निरीक्षण किया। ग्राम प्रधान को विद्यालय में ब्रिक का कार्य कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को पठन-पाठन कार्य में अधिक सुधार लाने के निर्देश दिये। कमजोर बच्चों पर अलग से ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने ने कहा कि कक्षावार सभी बच्चों का खेलने का समय निर्धारित किया जाए। विद्यालय में सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराईं जाये।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ ब्लॉक राजेपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लॉक दिवस रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक, भुगतान की पत्रावली आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी को शिकायतों का समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान अभिलेखीकरण में कुछ कमियां मिलीं जिनमें खंड विकास अधिकारी को सुधार करने के निर्देश दिये। मनरेगा सेल में जल्द से जल्द पेंडेंसी समाप्त करने के निर्देश दिए। व्लाक निरीक्षण के दौरान कुछ महिलाओं नें आवास योजना से उनके नाम काट दिये जानें की शिकायत की| जिलाधिकारी नें कमरा बंद कराकर निरीक्षण पूर्ण किया| डीएम नें तहसील अमृतपुर का निरीक्षण किया। तहसील निरीक्षण में तहसील दिवस रजिस्टर, आइजीआरएस रजिस्टर, तमिला रजिस्टर, संग्रह अनुभाग, अभिलेखागार आदि निरीक्षण कर अवश्यक दिशा निर्देश दिये|