बुलडोजर के जबाब में व्यापारी मंच करेंगे लांच

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) अतिक्रमण अभियान का बुलडोजर रेलवे रोड़ से निकल कर अब नेहरु रोड़ की तरफ बढ़ रहा है| जिससे व्यापारियों की बेचैनी को बढ़ा दिया है| लिहाजा अब बुलडोजर से निपटनें के लिये जल्द ही एक मंच का गठन किये जानें पर मोहर लगायी गयी है जो समस्याओं के नितारण पर कार्य करेंगे|
शहर के ब्राह्मण धर्मशाला में व्यापारियों नें एक बैठक बुलायी| जिसमे रणनीति बनायी गयी कि छोटी-छोटी समस्याओं के लिये व्यापारियों और आम जनता को नेताओं और अधिकारियों के पास जाना पड़ता है| लेकिन अब जल्द एक मंच का गठन होगा जो नगर के विकास पर कार्य करेगा| जिसमे शहर के साहित्कार, कवि, समाजसेवी आदि को भी शामिल किया जायेगा| साथ ही बैठक में तय किया गया कि जिला प्रशासन पहले रेलवे रोड़ का पूर्ण रूप से सुन्दरीकरण कराये इसके बाद नेहरु रोड़ पर जेसीबी लेकर आये| बैठक में मौजूद सौरभ शुक्ला नें बताया कि अधिकारी पहले रेलवेरोड़ दुरस्त करें उसके बाद नेहरु रोड़ पर अतिक्रमण अभियान चले| यह फैसला मंच क बैठक में लिया गया| बैठक में लक्ष्मण सिंह, दिनेश चंद्र चौरसिया , उमाशंकर, संजीब दीक्षित, राजीव कुमार शुक्ला, संजीब दीक्षित, बीजेपी नेता शिवांग रस्तोगी, गौरव गुप्ता, तन्मय रस्तोगी राजेश दीक्षित आदि रहे|