एएनसी जांच में सीएचसी शमसाबाद की स्थिति मिली खराब

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया| जिसकी अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को सीएचसी शमसाबाद की एएससी जाँच में हालत खराब मिली| जिस पर डीएम नें नाराजगी व्यक्त की| डीएम नें बैठक मे समस्त एमओआईसी को आयुष्मान कार्ड बनवाने में रुचि लेने के निर्देश दिये। खराब प्रगति वाले ब्लॉक को एएनसी जांच में सुधार लाने के निर्देश दिये। डॉ० रंजन को झोलाछाप डॉ० के यहां औचक निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम ने बैठक मे कहा कि एचआरपी महिलाओं की विशेष मॉनीटरिंग की जाये । मोहम्मदाबाद में एचआरपी सर्वे ठीक से कराने के निर्देश दिये। ब्लॉक मोहम्मदाबाद/अर्बन में विगत माह से बैकलॉग चला आ रहा है उसमें कोई सुधार नहीं है। सभी बिंदुओं पर सुधार करने के निर्देश दिये। सभी आशा बहुओं का अगस्त माह तक का मानदेय का भुगतान कराने के निर्देश दिए। एएनसी जांच मे शमसाबाद की स्थिति खराब मिली| जिसमे सुधार लानें के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी (एंटीनेटल केयर टेस्ट) जांच बहुत जरूरी होता है। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली आदि अधिकारी रहे|