थानें के नये भवन का प्रस्ताव भेजनें के निर्देश

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें थाना परिसर का औचक निरीक्षण किया| जिससे पुलिस कर्मी सतर्क रहे| उन्होंने जर्जर हो रहे भवन की जगह नये भवन निर्माण का प्रस्ताव भेजनें के निर्देश दिये|
दरअसल एसपी नें थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना रजिस्टर आदि का अबलोकन किया| उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई के दिशा निर्देश दिये| उन्होंने थानें के असलहे भी चेक किये| उनकी नियमति सफाई रखनें के निर्देश दिये| इसके साथ ही एसपी नें थानें के आवास और भोजनालय की व्यवस्था को भी परखा| एसपी नें निर्देश दिये की थानें के नये भवन व महिला थाना बनाये जानें का प्रस्ताव भेजें| जिससे आगे की कार्यवाही हो सके| एसपी अशोक कुमार मीणा, प्रशिक्षु सीओ मंजिरी राव, थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश, दारोगा उदय नारायण शुक्ला व सुरेंद्र कुमार आदि रहे। एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि वार्षिक निरीक्षण किया गया है।साफ-सफाई के निर्देश दिये गये हैं। थाने की नई बिल्डिंग का प्रस्ताव भेजने के लिए कहा गया है।