फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी के निरीक्षण में कई खामियां मिली| जिस पर सीडीओ खफा नजर आयीं| उन्होंने व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिये|
सीडीओ नें तहसील अमृतपुर के ग्राम पंचायत बलीपट्टी रानी गांव में बदायूँ मार्ग से पुल तक चल रहे रोड के किनारे दानों ओर चल रहे मिट्टी कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर 15 श्रमिक कार्य करते पाये गये, श्रमिकों की उपस्थिति मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम के माध्यम से नहीं ली जा रही है, मौके पर कोई भी महिला मेठ उपस्थित नहीं पायी गयी। कार्यक्रम अधिकारी-मनरेगा/ खण्ड विकास अधिकारी, राजेपुर को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की संख्या 20 से अधिक कर महिला मेठ को लगाया जाये तथा श्रमिकों की उपस्थिति मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम के माध्यम से ली जाये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि श्रमिकों को पानी पिलाने के लिए किसी महिला या दिव्यांग श्रमिक को लगाया जाये।
ग्राम पंचायत अमृतपुर में मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे बदायूँ मुख्य मार्ग से ग्राम अमृतपुर तक चकमार्ग पर मिट्टी कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित पाये गये। मौके पर 52 श्रमिक कार्य करते पाये गये, कोई भी महिला श्रमिक एवं महिला मेठ कार्य करते नहीं पायी गयी और न ही श्रमिकों की उपस्थिति मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम के माध्यम से ली जा रही है। उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों की उपस्थिति मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम के माध्यम से ली जाये तथा जिन स्थानों पर 20 से अधिक श्रमिक कार्य कर रहे हैं वहां पर महिला मेठ को लगाना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत हरसिंहपुर गहलवाल में मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे अमृतसरोवर कार्य का निरीक्षण करने पर मौके पर 26 श्रमिक कार्य करते पाये गये, अमृतसरोवर में गंदगी पायी गयी, जिसे साफ कराये जाने के निर्देश दिये गये। अमृतसरोवर का कार्य धीमें चलने पर महोदया द्वारा रोष व्यक्त किया गया, खण्ड विकास अधिकारी, राजेपुर को निर्देशित किया गया कि अमृतसरोवर का कार्य तीर्व गति से कराना सुनिश्चित करें।
ग्राम पंचायत हरसिंहपुर गहलवाल के उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण करने पर विद्यालय में जयप्रकाश,ई0प्र0अ0, कमलकिशोर मिश्रा,स0अ0 एवं रचना दीक्षित,सेवक उपस्थित पायी गयीं तथा अखिलेश कुमार,स0अ0 विद्यालय में दिनांक 13-09-2022 से अनुपस्थित चल रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, फर्रूखाबाद को श्री अखिलेश का दिनांक 13-09-2022 से आज दिनांक 20-09-2022 तक का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। विद्यालय में 81 छात्रों का रजिस्ट्रेशन है, जिसके सापेक्ष विद्यालय में 20 छात्र उपस्थित पाये गये।
ग्राम पंचायत दौलतपुर चकई में मनरेगा के अन्तर्गत चल रहे समतलीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय मौके पर ग्राम प्रधान एवं ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित पाये गये। मौके पर कार्य चलता पाया गया, खण्ड विकास अधिकारी राजेपुर को निर्देशित किया गया कि श्रमिकों को पानी पिलाने हेतु महिला/विकलांग श्रमिक को लगायें तथा श्रमिकों की उपस्थिति मोबाइल मॉनीटरिंग सिस्टम के माध्यम से ली जाये।