फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शनिवार को जैन समाज के दस दिन के पर्युषण पर्व के समापन पर साधबाड़ा स्थित श्री नेमीनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी | जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे|
शहर के जैन मन्दिर से श्री 1008 भगवान आदिनाथ कि मनोहर प्रतिमा रथ पर विराजमान कर जैन समाज के लोगों ने शोभा यात्रा बैंड बाओ के साथ निकली| जिसमे केसरिया छडी लगी गाड़िया चल रही थी, समाज के लोगो थिरक रहे थे| पीछे भगवान जिस रथ पर सवार थे वह चल रहा था, एक इंद्र पीयूष जैन भगवान के समीप खड़े और दो इंद्र मनोज जैन और दीपक जैन अगल-बगल रथ पर सबार थे | एक भगवान के सारथी बने रथ के चला रहे थे, रथ साहब गंज चौराहा होते हुये, अंगूरीबाग, जैन वाटिका धारानगरी स्थित जैन वाटिका पहुंच कर पाण्डुशीला पर भगवान आदिनाथ को सिंघासन पर विराजमान कर पूजा, अभिषेक किया गया तथा बाग में ही मेले के रुप में लोग एक दूसरे से गले मिले तथा सायं 4:00 बजे वहा से वापसी के लिए चली जो रास्ते में लोगो ने अपने दरवाजे पर रोक कर भगवान कि आरती कि, यात्रा अंगूरीबाग होते हुये सधबाड़ा जैन मंदिर में समापन हुआ| अध्यक्ष रिषभ शरण जैन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जैन, महामंत्री दिलीप जैन, शैलेन्द्र जैन, दीपक जैन, विक्रांत जैन राहुल जैन, दीपांशु जैन व अमन जैन आदि रहे|