फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को एसएन साध ट्रस्ट व डॉ० रजनी सरीन के द्वारा मेघा दिव्यांग शिविर के द्वितीय दिवस पर सुबह से ही दिव्यंगों के आने का दौर शुरू हो गया। दूसरे दिन कुल 245 पंजीकरण किये गये|
सुबह सबसे पहले शनिवार को शिविर की संयोजक डॉ० रजनी सरीन पहुँची फिर तकरीबन 11 बजे नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने शिविर में पहुँच कर डॉ० सरीन के साथ शिविर में लगी कार्यशाला का निरीक्षण किया |सभी उपकरणों को परखा और शिविर में आये हुये सभी दिव्यांग जन को उपकरण वितरित किये, इसी क्रम में एक छोटे बच्चे को व्हीलचेयर भी वितरित की जिससे बच्चे का चेहरा खिल उठा, साथ ही आयोजक राकेश साध, चमकेश साध, प्रिया साध, रितेश साध सेवा कार्य में लगे रहे | दिव्यांग जन के साथ-साथ कान की मशीन द्वारा जॉच कर कान की मशीन वितरण की गई, डॉ० स्वाती बच्चानी द्वारा दाँतो की जाँच कर दवाई लिखी गई, डॉ० पवन सिंह द्वारा त्वचा रोग संबंधित परीक्षण कर दवाई लिखी गई सभी दवाईया यस एन साध ट्रस्ट संस्था की ही दूसरी सहयोगी संस्था साध ए हैल्पिंग हैन्ड के द्वारा संचालित मेडिकल स्टोर से बिल्कुल निःशुल्क वितरित की गई है।
निखिल, उदय पाल, सुजीत वर्मा, नितिन, संभब, राहुल, प्रभात, नरेश, रॉबिन साध, बासु, मोनू और जयपुर की पूरी टीम का विशेष सहयोग रहता है।
शनिवार को रजिस्ट्रेशन 245 हुये| इसके साथ की
बांटे गए उपकरणों की संख्या–
व्हीलचेयर- 10, छड़ी- 15,कैलिपर- 24, कृतिम पैर- 16, वैशाखी- 09, वॉकर- 07, जूते- 16, कान की मशीन- 78, स्किन रोग मरीज- 45, दाँत रोग मरीज – 38