नेहरु रोड़ की पैमाइश होनें से व्यापारियों की बढ़ी बेचैनी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें नेहरु रोड़ की भी पैमाइश करा दी| जिससे कुछ व्यापारियों नें अपना विरोध भी दर्ज कराया लेकिन किसी की भी नही चली| फिलहाल अतिक्रमण हटानें के लिये समय दिया गया है| लेकिन चिन्हांकन नें व्यापारियों की बैचेनी को बढ़ा दिया है|
दरअसल नगर मजिस्ट्रेट नें चौक से लेकर घुमना तक सड़क के दोनों तरफ चिन्हांकन कराया| जिसमे कुल 13 मीटर सड़क का चिन्हांकन किया गया| अधिकतर दुकानें अतिक्रमण की जद में बनायी गयीं है| जिनको हटाया जाना है| व्यापारी नेताओं की दुकानों के भीतर प्रशासन का फीता चला गया| नगर मजिस्ट्रेट से कुछ व्यापारी नेताओं नें नोकझोंक की तो उन्होंने कार्यवाही की चेतावनी दी| जिससे व्यापारी नेता दायें-वायें हो गये| कई व्यापारियों नें सड़क की लम्बाई 12.40 करनें की मांग रखी लेकिन बात नही बनी| आगे घुमना से लाल दरवाजे तक चिन्हांकन किये जानें की तैयारी है|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें जेएनआई को बताया कि चौक से घुमना तक चिन्हांकन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है| अब घुमना से लाल दरवाजे तक पैमाइश करायी जायेगी| अनावश्यक कार्य में बाधा पैदा करनें वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी|