नौ सैकड़ा हिस्ट्रीशीटरों ने सहारनपुर में ली अपराध नहीं करने की कसम

FARRUKHABAD NEWS

सहारनपुर: पुलिस लाइन के मैदान में रविवार को जिलेभर से करीब 900 हिस्ट्रीशीटर पहुंचे हैं। संकल्प शिविर नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी हिस्ट्रीशीटर को डीआइजी ने संदेश दिया कि कभी-कभी इंसान को परिस्थितियां अपराधी बना देती हैं, लेकिन उस इंसान को हमेशा अपराधी नहीं रहना चाहिए। डीआईजी ने सभी हिस्ट्रीशीटर से अपील की है कि आज के बाद वह अपराध नहीं करेंगे और अपने पड़ोसी को भी अपराध करने से रोकेंगे।
हाथ में तख्‍ती लेकर पहुंचे हिस्‍ट्रीशीटर
जिलेभर से सभी नौ सौ हिस्ट्रीशीटर अपने हाथ में तख्ती लेकर पहुंचे हैं और उन पर लिखा है कि हम सभी कानून का पालन करेंगे और अपने कार्योऔर व्यवहार से समाज में सुधार लाने में अपना योगदान देंगे। इसी दौरान मनोवैज्ञानिक डॉक्टर तुलसी भारद्वाज ने सभी हिस्ट्रीशीटर को कई उदाहरण देकर उनका माइंड डाइवर्ट करने की कोशिश की। सभी हिस्ट्रीशीटर ने भी अधिकारियों को आश्वासन दिया कि वह कभी अपराध नहीं करेंगे, जो उन्होंने अपराध कर लिया उसकी उन्हें सजा मिल चुकी है। कार्यक्रम के अंत में अपराध नहीं करने की सभी हिस्ट्रीशीटरों को शपथ दिलाई जाएगी।
एसएसपी ने हिस्‍ट्रीशीटरों को द‍िया अपना फोन नंबर  
सभी हिस्ट्रीशीटरों को एसएसपी विपिन ताडा ने अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई। इसके अलावा एसएसपी ने सभी हिस्ट्रीशीटर को अपना मोबाइल नंबर दिया और कहा कि यदि उन्हें कोई पुलिसकर्मी परेशान करता है या फिर कोई अन्य भी परेशान करता है तो वह सीधे एसएसपी से बात कर सकते हैं|
900 हिस्ट्रीशीटर व गैंग मेंबर हर रविवार को थाने में लगाते हैं हाजिरी
एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि जिले में 1350 से अधिक हिस्ट्रीशीटर और गैंग मेंबर है। जिनमें से 900 हिस्ट्रीशीटर और गैंग मेंबर हर रविवार को थाने पर पहुंचकर हाजिरी लगाते हैं और अपना डोजियर भरते हैं। बाकी हिस्ट्रीशीटरों में कुछ जेल में है तो कुछ लापता चल रहे हैं। वह दूसरे राज्यों में नौकरी या फिर कामधंधा कर रहे हैं।