फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को शहर के मोहल्ला जोगराज स्थित जैन मंदिर में जैन समाज के लोगों ने भगवान महावीर स्वामी का अभिषेक कर शांतिधारा का आयोजन किया। जिसमे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया |
मंदिर के व्यवस्थापक कन्हैयालाल जैन ने बताया अहो धन्य है वे आजर्व धर्म के धारी मुनिराज जो सरलता के सच्चे प्रतीक है, जिनके अंदर माया कषाय का रंच भी नहीं है, ऐसे मुनिराज से अयत्याचार से यदि कोई दोष भी हो जाए तो वह स्वतः ही अपने गुरु के सामने अपने दोषों का वर्णन करते हुए प्रायश्चित ग्रहण करते हैं तथा आजर्व स्वभाव आत्मा के ध्यान में लीन रहते हैं, ऐसे आजर्व धर्म के धारी मुनिराज के चरणों में बारंबार नमन एवं समुच्चय पूजा, चौबीसी पूजा, मूलनायक भगवान महावीर स्वामी की पूजा, सोलह कारण पूजा, पंच, मेरु पूजा, दश लक्षण पूजा आदि की गई गयी| शांति धारा रोमिल जैन ने की| कन्हैया लाल जैन, कमल कुमार जैन, विमल शरण जैन, अभिषेक जैन, नीरज जैन पूनम जैन,,मणि जैन, ,वर्षा जैन आदि रहे|