राजधानी में पुरानी पेंशन को लेकर भीड़ जुटानें पर जोर

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी 18 अक्टूबर को लखनऊ में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना प्रदर्शन होना है| लिहाजा सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन नें बैठक कर सभी को उसमे अपनी भागीदारी देनें का अवाहन किया गया है|
फतेहगढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में पेंशनर्स एसोसिएशन की जिला स्तारीय बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे जिलाध्यक्ष विष्णु भगवान कटियार ने कहा कि 18 अक्टूबर को लखनऊ में संगठन नेतृत्व के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली सहित 18 सूची मांगों के समर्थन विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजेश निराला ने कहा की सेवा में कर्मचारी एवं पेंशनर्स को सरकारी कार्यालय एवं बैंकों में उपेक्षा का शिकार होना पड़ता है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रभु दयाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक समाज की धरोहर है समाज को उनके अनुभवों का लाभ लेना चाहिए। अध्यक्षता करते हुए विनोद उपाध्याय ने कहा कि 8 नवंबर को संगठन की संस्थापक शेष नारायण सचान की पुण्यतिथि पर संगठन का चुनाव भी कराया जाएगा। नंदकिशोर शर्मा, रामनारायण सक्सेना, मुनीश, संदेश, रामावतार पाठक, जगदीश चंद्र, रघुनाथ सिंह सोमवंशी, सुभाष चंद्र शर्मा, राम नंदन, विजेंद्र कुमार, सियाराम आदि रहे|