पुलिस कार्यवाही ना होनें पर कोतवाली घेरी

FARRUKHABAD NEWS

 फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) दबंगों की मारपीट से घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी| मामले में पुलिस कार्यवाही से असंतुष्ट परिजनों नें कोतवाली का घेराव किया और न्यायोचित कार्यवाही ना होनें पर मुख्यमंत्री से शिकायत की चेतावनी दी |
दरअसल बीते 3 अगस्त में ग्राम खिमसेपुर निवासी ऊषा देवी ने मुकदमा दर्ज कराया थी| जिसमे कहा था कि बीते 30 जुलाई को उसके पति सुनील राठौर लगभग 4 बजे बाइक से गणेशपुर से अपने घर आ रहे थे| ज्योता मार्ग नगला सुरजन रोड़ पर सामने से आ रहे बाइक सबार बाबू खां पुत्र अनीश खां की बाइक से टक्कर हो गयी| जिसमें सुनील के भी चोट आयी| बाबू खां नें फोन कर दिया| जिसके बाद अनीश पुत्र हमीब खां, शल्लू पुत्र कल्लू खां, समसुद्दीन पुत्र बाबू खां, बल्लू खां पुत्र मुजीम खां व इरसाद खां पुत्र सरिफ खां आ गये| उन्होंने सुनील के साथ मारपीट कर दी जिससे सुनील की हालत गंभीर हो गयी| उसे उपचार के लिये लोहिया अस्पताल लाया गया| लोहिया अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होनें पर सैफई रिफर कर दिया गया| उपचार के दौरान सुनील के पुत्र अर्नुज नें बताया हो गी थी| पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली| लेकिन पुलिस कार्यवाही से मृतक एक परिजन संतुष्ट नही थे| लिहाजा सोमवार को समाज के नेता केपी सिंह के साथ दर्जनों ग्रामीण व परिजन कोतवाली आ धमके| उन्होंने कोतवाल दिलीप कुमार बिंद से वार्ता की और कहा की एक आरोपी को पकड़ कर पुलिस ने शान्ति भंग में चालान कर दिया जो ठीक नही हुआ| लिहाजा यदि ठोस कार्यवाही नही हुई तो डीजीपी और मुख्यमंत्री से शिकायत की जायेगी|