पांच मौतों से पसरा मातम, बाजार बंद

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) एक झपकी ने पांच लोगों को मौत की नींद सुला दिया| शव घर पंहुचनें पर हर तरफ से केबल चीत्कार ही चीत्कार सुनाई दे रही थी| हर किसी की आँखों में दुःख के पहाड़ से निकल रही आंसुओं की गंगोत्री नजर आ रही थी| दो घरों का तो चिराग ही बुझ गया| उनके घर के भीतर ममता की चीख हर किसी को दुखी कर रही थी|
बीते रविवार को हरिद्वार-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी सवार लोग ऋषिकेश में स्थित नीलकंठ मंदिर में जल चढ़ाकर घर लौट रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि तड़के रोडवेज बस व कार तेज गति पर रही होंगी। किसी एक वाहन चालक को नींद की झपकी लगी, जिससे हादसा हुआ। हादसे में कार चालक 20 वर्षीय सच्चिदानंद पुत्र महेश्वर सिंह एवं कार में सवार 25 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र नेत्रपाल, 21 वर्षीय मंजीत पुत्र रमेश एवं 20 वर्षीय अशोक पुत्र मदनपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 26 वर्षीय रोहित पुत्र खेमकरन, 27 वर्षीय सुमित पुत्र रामौतार एवं 26 वर्षीय अमित पुत्र चरण सिंह व 27 वर्षीय पवन पुत्र शिवनंदन गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में पवन ने भी दम तोड़ दिया। सोमवार को सुबह मंजीत,सच्चिदानंद,धर्मेंद्र, अशोक के शव घर पंहुचे तो परिजनों का रुदन देखकर हर किसी की आँखें नम हो गयीं| कस्बे के पांच युवाओं की एक साथ मौत नें हर किसी को हिला कर रख दिया| जिससे पूरा बाजार बंद रहा| परिजनों नें सभी शवों का अंतिम संस्कार कर दिया|