फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बृहस्पतिवार को दिन में उमस भरी गर्मी रही लेकिन शाम को ठंडी हवा के साथ हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस वाली गर्मी राहत मिल गई। कई दिनों से गर्मी अपनी चरम सीमा पर है। हर कोई गर्मी को लेकर परेशान चल रहा है। गर्मी से निजात के लिए किसान हो या आम आदमी हर कोई बारिश को लेकर प्रार्थना करने में लगा हुआ है।
शाम को हल्की-हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई, रिमझिम बारिश के चलते मौसम सुहाना हो गया। गर्मी से परेशान लोगों ने राहत महसूस की। वहीं बच्चे भी अपनी अपनी छतों पर भीगते हुए और बारिश का आनंद लेते हुए नजर आए। गुरुवार को हुई रिमझिम बारिश से किसानों को ज्यादा लाभ तो नहीं मिलेगा, लेकिन थोड़ी राहत जरूर मिली। हाल में ही किसानों ने धान की रोपाई की है जिसके लिए पानी लगना बहुत ज्यादा जरूरी है। किसानों को उम्मीद है कि अगर सही से बारिश हो जाती है तो उन्हें काफी लाभ मिलेगा। उम्मीद है कि अब बारिश होगी। जिसके बाद गर्मी में कुछ कमी आएगी। वहीं बारिश से लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात मिलेगी। दिनभर आसमान में छाए रहे बादल