अगस्त में 10 दिन बंद रहेंगे बैंक, पढ़े पूरी डिटेल

FARRUKHABAD NEWS

डेस्क: अगर आप अगस्त माह में बैंक से जुड़े कामकाज करने की सोच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। इस महीने राज्य में मोहर्रम, रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस व जन्माष्टमी की छुट्टियों के चलते बैंक करीब दस दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में ना सिर्फ बैंकों पर कामकाज बढ़ेगा, बल्कि ग्राहकों को भी लेनदेन के लिए इंतजार करना पड़ेगा। ऐसे में ग्राहक किसी भी परेशानी से बचने के लिए बैंकों के छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार अपने कामकाज निपटा लें।
महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंक
RBI की गाइडलाइंस के अनुसार, संडे के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। नीचे अगस्‍त महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। इसके आधार पर आप अपने बैंक से जुड़े काम निपटा लें। ताकि आपको बैंक से संबंध‍ित क‍िसी भी कार्य के ल‍िए कोई समस्या न हो।
अगस्त में इन 10 दिन बंद रहेंगे बैंक
सात अगस्‍त रविवार
नौ अगस्त को मोहर्रम,
11 अगस्त को रक्षाबंधन,
13 को द्वितीय शनिवार,
14 को रविवार
15 को स्वतंत्रता दिवस,
18 अगस्त को जन्माष्टमी,
21 को रविवार
27 को चौथा शनिवार और
28 को रविवार का अवकाश
अगस्‍त में इन दिन पर बंद रहेंगे स्कूल
बता दें कि सात अगस्त को रविवार का अवकाश है। 11 अगस्त को इस बार रक्षाबंधन है, जिसके कारण इस दिन सभी स्कूल बंद रहेंगे। 13 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है। इसलिए स्कूल बंद रहेंगे। वहीं, 14 अगस्त को रविवार का अवकाश रहेगा। अगले दिन 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस है। 18 अगस्त को जन्माष्टमी त्‍योहार की छुट्टी रहेगी। वहीं, 21 अगस्त और 28 अगस्त को रविवार का अवकाश।