लेखपालों की हड़ताल शनिवार से

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लेखपाल संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश तिवारी ने जिले के सभी लेखपालों से हड़ताल पर रहकर काम बंद करने एवं 7 मई को पूर्वाह्न 10 बजे टाउनहाल पर एकत्र होने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कई बार ज्ञापन देकर समस्याओं के समाधान की मांग की जा चुकी है। पिछले शुक्रवार को समस्या निबटाने के लिए ज्ञापन देकर एक सप्ताह का समय दिया गया था लेकिन प्रशासन ने न तो वार्ता की और न ही समस्याओं का समाधान किया। इससे सभी लेखपाल शनिवार से हड़ताल कर काम बंद करेंगे। विदित है कि लेखपाल छठे वेतन आयोग का लाभ दिलाए जाने, कानूनगो के रिक्त पदों पर लेखपालों की प्रोन्नति किये जाने व  पांच लेखपालों के खिलाफ विगत माह की गयी कार्रवाई वापस लेने की मांग मान को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।