प्रदेश में दलित उत्पीडन की घटनाएं हुईं कम: एडीजी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रदेश में अपर पुलिस महानिदेशक ( विशेष जांच प्रकोष्ठ ) ओपी सिंह ने आज यहाँ दावा किया है कि प्रदेश में अनुसूचितजाति जनजाति के साथ उत्पीड़न की घटनाओं में काफी कमी हुई है|

एडीजी श्री सिंह ने आज दोपहर फतेहगढ़ स्थित PWD के निरीक्षण भवन पहुंचे वहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए| विशेष जांच प्रकोष्ठ शाखा कार्यालय भवन का निरीक्षण करने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठकर रिकार्डों को निरीक्षण किया| कार्यालय से बाहर निकलने पर पत्रकारों से रूबरू हुए|

उन्होंने बताया कि निरीक्षण में विभागीय कार्य संतोषजनक पाया गया| उन्होंने बताया कि वर्ष २०१० की अपेक्षा प्रदेश में अनुसूचित जाति एवं जन जाति के साथ उत्पीड़न की घटनाओं में १७ प्रतिशत की कमी आयी है|

निरीक्षण के दौरान एसपी ओपी सागर, एएसपी बीके मिश्र, सीओ सिटी डीके सिसोदिया, सीओ अमृतपुर अभय कुमार गुप्ता, सीओ मोहम्दाबाद विनोद कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे| विभागीय निरीक्षण के बाद एडीजी श्री सिंह गेस्ट हाउस चले गए|