बैगन चोरी का आरोप लगा दलित का सिर मुड़वाकर गांव में घुमाया

Uncategorized

फर्रुखाबादः थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के नगला बजीर में एक दलित युवक को गांव के ही दबंगों ने बैगन चोरी का आरोप लगाकर उसका सिर मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया। लोगों ने मानवता को हैवानियत में बदल दिया।

नगला बजीर निवासी पातीराम के पुत्र रामबीर कठेरिया को गांव के ही दबंग युवक संदीप, शरद, दिनेश व कुलदीप ने बैगन चोरी का आरोप लगाकर पहले जमकर धुनाई की फिर दलित रामबीर का सिर मुड़वाया। सिर मुड़वाने के बाद भी उनका दिल नहीं भरा तो उन्होंने पूरे गांव में घुमा-घुमा कर बूढ़े व  बच्चों तक के पैर छूवाये।

पीड़ित रामबीर कठेरिया ने बताया कि गांव के ही संदीप ने मुझसे कहा कि मेरे खेत में रखे बैगन मण्डी तक पहुंचा दो। इस बात के मैं तुम्हें 15 रुपये दूंगा। जब रामबीर बैगन लेकर टैक्सी द्वारा जाने लगा तो रास्ते में संदीप व उसके साथी शरद, दिनेश व कुलदीप ने उसे पकड़ लिया और उससे कहा कि यह बैगन वह चोरी करके लाया है। इस बात पर उन लोगों ने रामबीर की जमकर धुनाई की। नाई की दुकान पर ले जाकर उसके सिर के बाल मुड़वा दिये व गांव में घुमाकर सभी के पैर छूवाये।

पुलिस ने पीड़ित रामबीर का लोहिया अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है। पीड़ित की तहरीर पर थाना मऊदरवाजा पुलिस ने संदीप सहित पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।