फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) सोमवार को उस समय अचानक हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव सड़क पर पड़ा देखा गया| उसकी गला रेतकर हत्या की गयी थी| मौके पर पंहुची पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गयी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रायपुर खास निवासी 38 वर्षीय पप्पू उर्फ रामदास पुत्र रामस्वरूप का शव सोमवार सुबह बहलोलपुर से मंसूर नगर जाने वाली रोड के किनारे पड़ा मिला। उसकी गला रेतकर हत्या की गयी थी| सूचना पर मृतक का भतीजा मिथुन निवासी रायपुर मौके पर आ गया| उसने डायल 112 को सूचना दी| कुछ देर बाद अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, सीओ सोहराब आलम, कोतवाल संजय मिश्रा, एसओजी प्रभारी बलराज भाटी व फिल्ड यूनिट की टीम मौके पर आ गयी| उन्होंने छानबीन शुरू की| पुलिस को परिजनों नें बताया कि मृतक रामदास का पहला विवाह थाना राजेपुर के ग्राम चाचूपुर से हुआ था| लेकिन कुछ दिनों के बाद उसका आपस में तलाक हो गया| जिसके बाद रामदास अपनी बहन मीना पत्नी तेजसिंह निवासी कायमगंज गढ्ढा के साथ आकर रहनें लगा था| बहनोई तेज सिंह नें ही उसका दूसरा विवाह नीतू निवासी लखनऊ से करा दिया था| मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रामदास नें अपनी जमीन बड़ी बहन के नाम कर दी थी| और बहन मीना के पास दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था| बीते दिन वह अपने गाँव रायपुर आया था| उसके बाद वापस नही लौटा| सुबह उसका शव सड़क पर पड़ा मिला| उसकी गर्दन पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। जिससे प्रतीत होता है की उसका गला रेता गया| मृतक की पत्नी नीलू का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक चार भाई और दो बहनें था| मंडी चौकी इंचार्ज अमित कुमार नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराया गया है| तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा|