फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित व्यापार व उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता डीएम संजय कुमार सिंह व एसपी अशोक कुमार मीणा नें की|
बैठक में व्यापारियों ने बताया कि नामित संस्था द्वारा मेडिकल बेस्ट नही उठाया जाता है। इस पर डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० राजवीर एवं प्रदूषण विभाग को एक साथ छापेमारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि कार्यवाही की आख्या,वीडियो एवं फोटोग्राफ्स अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। समस्त बैंकों के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योग विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बैंकों में लंबित पड़े ऋण आवेदनों का निस्तारण यथाशीघ्र किया जाए। बैठक में बताया गया कि 29 जून से 3 जुलाई तक प्लास्टिक कलेक्शन एवं प्लास्टिक उपयोग को रोकने के लिए अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी व्यापारी एवं उद्योग बंधु अपना सहयोग प्रदान करें। अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को टीम गठित कर शहर में टैक्सी स्टैंड हेतु जमीन चिन्हित कराने के निर्देश दिये| बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली आदि अधिकारी व व्यापारी रहे|