रसूखदारों का अतिक्रमण ना तोड्नें पर विवाद, हंगामा

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) गुरुवार को चले अतिक्रमण अभियान में बुलडोजर पर मुंह देखकर अतिक्रमण हटानें के आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया गया| जिसमे रसूखदारों के घर के सामने पैमाइश में फीता छोटा रखनें का आरोप लगाया गया|
दरअसल गुरुवार को 11 बजे पीडब्लूडी अवर अभियंता अंकित कुमार आदि दो जेसीबी लेकर कस्बा तिराहे पर पंहुचे| उसके बाद सुशील वर्मा पूर्व प्रधान अलीगढ़ की दुकानों से अतिक्रमण हटाना शुरू किया गया| बड़ी दुकान होनें के चक्कर में उसे कुछ क्षतिग्रस्त करके छोड़ दिया गया| इसके बाद ग्राम तुसौर निवासी शिव बहादुर की आधा दर्जन दुकान व मकान था जिसे जमीदोज कर दिया गया|  ग्राम तुसौर निवासी गोविन्द, सुधीर व गौरी शंकर की चार दुकानें तोड़ी गयी| इसी गाँव के विनीत की भी दुकान तोड़ी गयी| लेखपाल श्याम बाबू नें सड़क के बीच से 86 फूट की पैमाइश की थी| निशान लगाये थे| व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता की दो दुकानें कस्बा तिराहे पर बनी है| वहां पर पैमाइश 72 फूट कर दी गयी| इसी को लेकर विवाद हो गया| ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक तरफ 86 फूट व दूसरी  रसूखदार लोगों की तरफ 72 फूट की पैमाइश की गयी| चौराहे पर नानजेड़े की भूमि की दुकानें भी अतिक्रमण की जद में बतायी जा रही है| लेकिन उन्हें नही तोड़ा गया| लेखपाल पर रूपये लेकर पैंमाइश कम करनें का आरोप लगाया| ग्रामीणों के हंगामे के बाद अतिक्रमण अभियान बंद कर दिया गया| लगभग दो दर्जन मकान दुकान ध्वस्त किये गये|