फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) लगभग 80 घंटे चली कार्यवाही के बाद आखिर टाइम सेंटर का ध्वस्तीकरण करा दिया गया| ध्वस्तीकरण के समय मलवा गिरनें से जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गयी| जबकि चालक ने कूदकर जान बचायी|
दरअसल नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने यह ठान लिया था कि नगर के चौक चौराहे का चौड़ीकरण होगा तभी नगर जाम की झाम से निजात पा पायेगा| जिसके लिए सड़क की चौड़ाई की जद में आ रहे टाइम सेंटर को तोड़ना जरूरी था| बड़ी चुनौती यह थी की छह मंजिल का भवन तुडवाया कैसे जाये| लिहाजा नगर मजिस्ट्रेट नें 17 जून को भवन खाली करानें के बाद आखिर जेसीबी लगा दी| लेकिन ऊंचाई अधिक होनें के कारण जेसीबी काम नही कर सकीं| लिहाजा मजदूरों के माध्यम से दिन रात ध्वस्तीकरण का कार्य चला| बीती रात को जब मजदूरों नें ऊपर से तीन मंजिल तोड़ दिये उसके बाद जेसीबी तोड़ने में लगा दी गयी| जिसके बाद देर रात लगभग 2 बजे तक पूरा टाइम सेंटर ध्वस्त कर जमीन से मिला दिया गया| नगर मजिस्ट्रेट खुद मौके पर डटी रहीं| टाइम सेंटर टूटते ही भीड़ ने नगर मजिस्ट्रेट जिंदाबाद के नारेबाजी भी कर दी|
चौक पर रहा मेले जैसा माहौल
चौक के टाइम सेंटर को टूटते हुए देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ नजर आयी| हर कोई वीडियो बनाकर इस ऐतिहासिक कार्यवाही को संजोकर रखना चाहता था| पुलिस के लाख प्रयास के बाद भीड़ टस से मस नही हुई|
बाल-बाल बचा चालाक जेसीबी छतिग्रस्त
तीन नीचे की बची हुई तीन मंजिल को जेसीबी तोड़ रहीं थी तो भवन का ऊपरी हिस्सा तेजी के साथ एक जेसीबी के ऊपर जा गिरा| जिससे उसमे बैठे चालक आलोक नें कूदकर अपनी जान बचायी| लेकिन जेसीबी क्षतिग्रस्त हो गयी| पुलिस व्यवस्था ठीक नही नजर आयी| जिससे सिटी मजिस्ट्रेट खफा नजर आयी|