फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) टेंपो चालक की हत्या के मामले में पुलिस नें शुक्रवार को तीन को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस के अनुसार उसकी हत्या ऑटो लुटने के इरादे से ही हुई थी| पुलिस नें लुटे गये ऑटो सहित आला कत्ल भी बरामद कर लिया|
विदित है कि बीते 2 जून को कोतवाली कायमगंज के ग्राम रशीदपुर मेई निवासी 32 वर्षीय पवन कुमार का शव ग्राम रजलामई के पास मक्के के खेत में गुरुवार सुबह मिला था। अर्चना के भाई फतेहगढ़ के राजन नगला निवासी सौरभ ने पवन के पिता श्याम सिंह, माता विनोद कुमारी, देवर राजू तथा एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने नामजद मृतक के परिजनों को हिरासत में ले लिया था| उनसे पूंछतांछ की| लेकिन जब पूंछतांछ में माजरा कुछ और ही निकला|
शुक्रवार को पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम रजलामई निवासी नागेश उर्फ नागेन्द्र पुत्र अवधेश, आकाश पुत्र रविन्द्र जाटव, शिवम जाटव पुत्र अवधेश को हजियांपुर चौराहे के निकट से गिरफ्तार कर लिया| पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपितों के पास भी एक ऑटो है| यह पवन को पहले से जानते थे| तीनों को पैसे की आवश्यकता थी लिहाजा उन्होंने घटना के एक दिन पूर्व यानी 1 जून को हत्या का प्लान तैयार कर लिया| और घटना वाले दिन वह ऑटो से पंहुचे और ठंडे कुईयां के पास उसके ऑटो में बैठ गये और कुछ दूर के बाद उसका गमछे से गला दबाकर मारनें का प्रयास किया जब पवन की सांसे नही थमी तो उन्होंने धारदार हथियार से उसके ऊपर हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया और उसका ऑटो लूटकर फरार हो गये| पुलिस ने लूटा गया ऑटो, घटना में प्रयोग किया गया ऑटो, 2 नम्बर प्लेट, 1 रेती छुरा, गला दबानें में प्रयुक्त गमछा बरामद किया|
इन्होने किया गिरफ्तार
थानाध्यक्ष मनोज भाटी, एसओजी प्रभारी बलराज भाटी, सर्वलांस प्रभारी जय प्रकाश शर्मा आदि|