5 मिनट में हो सकेगी 594 ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों की निगरानी

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक
फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरुवार को जिला निगरानी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई| जिसमे
मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली नें बताया कि जिले में विशेष मॉनिटरिंग है तो स्कीम मॉनिटरिंग सिस्टम पोर्टल तैयार किया गया है। जिसकेद्वारा विकासखंड,ग्राम पंचायत वार सचिववार निगरानी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से सभी योजनाओं की मॉनिटरिंग करने पर उसका आकलन आसानी से किया जा सकता है और योजनाओं के इंप्लीमेंटेशन में जो निचले स्तर पर कठिनाई हो रही है उस पिंन प्वाइंट करने में यह पोर्टल सहायक है। जनपद के 594 ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों की निगरानी इस पोर्टल के माध्यम से प्रतिदिन 5 मिनट में की जा सकती है।
सांसद ने कहा कि पोर्टल के माध्यम से निगरानी करने पर ऐसे अधिकारी कर्मचारी जो अच्छा कार्य कर रहे हैं उनको सम्मानित किया जाए एवं जो कार्य में लापरवाही कर रहे हैं उनकी जिम्मेदारी तय की जाए। खाद्य वितरण में लगे स्थानीय कर्मचारियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिये। बेसिक शिक्षा के बच्चों के खाते में जो डीवीटी का पैसा गया है उसमें देखा गया है कि बच्चों को ड्रेस इत्यादि नहीं दिलवाई गई हैं ।इसके लिए अभिभावकों को जागरूक कर ड्रेस इत्यादि की खरीद करवाई जाये| सांसद ने कहा कि लोहिया अस्पताल के आवासों में जो बाहरी लोग रह रहे हैं उनसे तत्काल आवास खाली कराया जाए। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा  कि मामले में टीम गठित कर दी गई है जल्द से जल्द कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। चिकित्सकों के रिक्त पदों की सूची जनप्रतिनिधियों उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
विधायक भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर नें कहा कि जहानगंज चार नाले का निर्माण कार्य बरसात से पहले कराया जाये। मनरेगा से गौशालाओं में और बेहतर सुधार के किए जाये। सितवनपुर पिथु गोवंश आश्रय स्थल को जनपद की मॉडल गौशाला के रूप में विकसित किया जाये। 35 रिक्त ग्राम है जहां सफाई कर्मचारी नहीं है। उक्त ग्रामों में नियमित सफाई हो इसके लिए बेहतर व्यवस्थाएं कराए जिला पंचायत राज अधिकारी और उनकी मोनिटरिंग भी कराई जाए। विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य ने कहा कि राजेपुर ब्लॉक के हुसैनपुर राजपुर ग्राम में 70 प्रतिशत शौचालयों की स्थिति खराब है| जिसकी जाँच करानें के निर्देश दिये| जीवीपीआर योजना एक तहत 400 गांवों में टंकी बनाने का लक्ष्य मिला है| 49 ग्रामों में टंकी निर्माण कार्य चालू हो गया है। टंकी के निर्माण में सड़कें खोद कर डाल दी गयी बहुत शिकायत मिल रही है।
विधायक अमृतपुर ने बताया कि 84 पेयजल परियोजना ऐसी है जिनका कार्य 1 साल से बन्द पड़ा है। ऐसे लोग जो लोहा पीटने का कार्य करते है और उन पर रहने के लिए जगह/आवास नही है। उनको मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने की कार्यवाही की जाये। काशीराम कालोनी में अवैध रूप से रह रहे लोगों की जाँच कराये डूडा। ट्रांसफार्मर से तेल चोरी /ट्रांसफार्मर चोरी की काफी शिकायत है। इस पर अंकुश लगाया जाए एवं संबंधित की जिम्मेदारी तय की जाए। जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति आदि रहे|