सेन्ट्रल जेल से 11 बंदी और हुए रिहा

FARRUKHABAD NEWS JAIL POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार शाम लगभग 11 और बंदियों को खुली हवा में साँस लेनें का मौका मिल गया| शाम को जब रिहाई हुई तो उन सभी बंदियों के चेहरे पर खुशी के भाव थे|
राज्यपाल की दया याचिका व हाईकोर्ट के आदेश पर कुल 11 बंदियों के सेन्ट्रल जेल से रिहा किया गया| जिसमे राज्यपाल की दया याचिका से प्रेम पुत्र मकरंद निवासी हरदोई, रामलखन पुत्र सत्ती आरख हरदोई व हाई कोर्ट द्वारा 10 वर्ष से अधीक्षक समय से सुनवाई हेतु लंबित मामलों में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे 9 बंदियों की जमानतें स्वीकृत की गयीं| जिसमे सिद्द दोष पदम् नारायण उर्फ छोटे पुत्र जगदीश नरायन निवासी कानपुर देहात, राजेन्द्र पुत्र अम्बर निवासी उन्नाव, बहोरन पुत्र जगते हरदोई मयंक उर्फ बबलू पुत्र जीत सिंह कानपुर नगर, कमलेश पुत्र रामआसरे निवासी कानपुर नगर , धर्मेन्द्र उर्फ चच्चू पुत्र बिरजू निवासी उन्नाव,सुभाष चन्द्र पुत्र दम्मी लाल निवासी मैनपुरी, शशि कुमार जौहरी लाल फर्रुखाबाद को रिहा किया गया|
वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने सभी को सामाजिक सौहाद्रपूर्ण जीवन जीनें की नसीहत दी| इस दौरान कारापाल बद्री प्रसाद, उप कारापाल ओपी आर्य, सुरजीत सिंह आदि रहे|