चकबंदी प्रक्रिया समाप्त होनें तक जारी रहेगा भाकियू का आंदोलन

FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) नें चकबंदी प्रक्रिया समाप्त करनें की मांग की है| प्रक्रिया समाप्त होंने तक धरना प्रदर्शन जारी रखनें का एलान कर दिया है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिनौढ़ा प़ृथ्वी की चकबंदी प्रक्रिया निरस्त करनें की मांग को लेकर भाकियू ने दो दिनों से मोर्चा खोल रखा है| सोमवार को कानपुर मंडल के उपाध्यक्ष प्रभाकांत मिश्रा ने आर-पार की लड़ाई का एलान कर दिया| उन्होंने कहा की जब तक चकबंदी प्रक्रिया समाप्त नहीं हो जाती तब तक भाकियू का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा| उन्होंने कहा कि यहाँ चकबंदी प्रक्रिया में काफी खामियां जिसे छोटे किसान को काफी नुकसान हो रहा है| उन्होंने कहा की प्रदर्शन को सफल बनानें के लिए गैर जनपदों से भी किसान यूनियन के पदाधिकारी पंहुच रहें है| किसान यूनियन नेताओं को मनानें कोतवाल दिलीप कुमार बिंद मौके पर पंहुचे| लेकिन बात नही बनी| देवेंद्र सिंह राठौर, अरुण कुमार,सियाराम, रामबरन वर्मा, मनीष मिश्रा आदि किसान यूनियन पदाधिकारी रहे|