अम्बेडकर तिराहे से निरीक्षण भवन तक अतिक्रमण साफ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को फतेहगढ़ के अम्बेडकर तिराहे से जेएनबी रोड़ निरीक्षण भवन तक का अतिक्रमण साफ कर दिया गया| किसी का पूरा मकान आया तो किसी की दुकान सभी को बुलडोजर के पैने नाखूनों ने कुरेद दिया|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव व ईओ रविन्द्र कुमार के नेतृत्व में अभियान अम्बेडकर तिराहे से शूरू हुआ| तिराहे से निरीक्षण भवन तक बनी तकरीबन दो दर्जन दुकानें और मकान ध्वस्त कर दिये गये| दशकों से सड़क किनारे पीडब्लूडी की भूमि पर कब्जा करके दुकानें बनाकर उनसे किराया भी बसूला जाता था| जिसमे विभागीय अधिकारियों के हाथ भी काले थे| लेकिन इस बार उनके सरपरस्तो की नही चली और उनके अतिक्रमण पर बुलडोजर चल गया| तिराहे से निरीक्षण भवन तक का रास्ता साफ नजर आने लगा| सड़क किनारे बना राज कुमार भदौरिया, सेवानिवृत पशु चिकित्साधिकारी डॉ० आरबी कटियार, जबाहर सिंह गंगवार एडवोकेट के मकानों के  ऊपर भी बुलडोजर का पंजा चला| जबाहर सिंह गंगवार के घर के भीतर फीता चला गया| जिस पर उन्होंने कुछ अधिवक्ताओं के साथ नगर मजिस्ट्रेट से भेट कर कहा की उन्हें समय दिया जाये ताकि वह अपना भवन तोड़ ले| यह सुनते ही नगर मजिस्ट्रेट कुर्सी से उठ गयीं और बोली पहले इनके मकान में ही जेसीबी लगाओ| जिसके बाद उनके मकान के आगे का कुछ हिस्सा ध्वस्त किया गया जबकि अन्य को खुद तोड़ने की मोहलत दे दी गयी| वहीं राज कुमार भदौरिया का पूरा मकान ही अतिक्रमण के सैलाब में वह गया| सुरक्षा के लिहाजा से भारी पुलिस बल और पीएसी के जबान मुस्तैद रहे| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया कि शुक्रवार को जेएनबी रोड़ पर अतिक्रमण हटाया गया है| अभी जेएनबी रोड़ पर अभियान जारी रहेगा|