धोखाधड़ी व जान से मारनें की धमकी में पांच पर एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) न्यायालय के आदेश परधोखाधड़ी व जालसाजी करनें व जान से मारनें की धमकी देनें के मामले में पांच पर एफआईआर दर्ज की गयी है| पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है|
थाना कमालगंज के मोहल्ला आजाद नगर निवासी रीता ने अपने परिवार के ही पांच के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर पर एफआईआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि रवि ने अपने मकान का दानपत्र उसके पति अरुण व ससुर अवधेश के नाम पर पंजीकृत की  थी|  मकान के दान पत्र के बदले ससुर अवधेश ने उनके नाम 7 बीघा भूमि रवि के नाम कर दी| 18 नबम्वर व 13 दिसम्बर को रवि की पत्नी शिवांगी के खाते में 55 लाख 21 हजार रूपये भी जमा किये| बची हुए 55 लाख 21 हजार रीता के पति अरुण ने रवि को नकद दे दिये थे| इसके बाद में भी रवि व उसकी पत्नी शिवांगी मकान खाली करनें के बदले 50 लाख रूपये की मांग करनें लगे| रीता का आरोप है की रवि ने बीते 4 फरवरी को बातचीत का हल निकालनें के लिए अपने घर बुलाया| जब उसके पति अरुण पंहुचे तो उनसे जबरन कागजातों व  स्टांप पर हस्ताक्षर करा लिये| रवि ने अपनी पिस्टल दिखाकर जान मारनें की धमकी दी| पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रवि, शिवांगी, अभिनव, वैदिक व आयुषी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया|