बारातियों से भरी बस पलटी, दुल्हे के चचेरे भाई की मौत, 14 घायल

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीती सोमवार की रात बारात लेकर जा रही बस अचानक पलट गयी| जिससे बस में बैठे दुल्हे के चचेरे भाई की मौत हो गयी| जबकि 14 सबारियों के घायल होंने की पुष्टि पुलिस अधिकारियों ने की है| सभी घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती किया गया|
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरसिया मझोला निवासी बृजभूषण शाक्य के पुत्र अनुज शाक्य की बरात बीते सोमवार रात पड़ोसी जनपद मैनपुरी के मधुपुरी बिछुबा जा रही थी| बस में लगभग 40 बाराती सबार थे| जब बस अलीगंज मार्ग पर गांव ढमढेरा के निकट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गयी| जिसमे दुल्हे के गाँव के ही उसके चचेरे भाई 40 वर्षीय अतर सिंह की मौत हो गयी| जबकि 14 बाराती घायल हो गये| अमरेश, रामवीर,राहुल, संजय, सनी शाक्य, और मोहम्मदाबाद के मदनपुर निवासी मुकेश का 8 वर्षीय पुत्र अंकित, जागेश्वर का 9 वर्षीय पुत्र पंकज, दीपक का 8 वर्षीय पुत्र आसिफ, हरीराम, रवि व निशांत जिसमे गंभीर घायल 11 बारातियों को सीएचसी में भर्ती किया गया| जबकि घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया|
सूचना मिलने पर एसडीएम गौरव शुक्ला, सीओ सोहराब आलम आदि फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे|  सीओ सोहराब आलम ने बताया कि 14 यात्री घायल हो गये| उनका उपचार सीएचसी में कराया जा रहा है| मामले में चालक की लापरवाही सामने आयी है| जाँच की जा रही है|