फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गरमी से झुलसते मौसम की करवट ने पूरे जिले को राहत पहुंचा दी। सोमवार को हवाओं के साथ हुई बारिश ने मौसम को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। करीब डेढ़ बजे तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लेकिन आंधी आनें से बिजली गुल हो गयी|
कई सप्ताह से लगातार तेज धुप हो गयी थी| लेकिन उससे निजात नही मिल पा रही थी| 10 बजते ही तेज धूप हो जा रही थी| लिहाजा बाजार हो या घर हर जगह भीषण गर्मी से लोग परेशान थे| बारिश होनें से खेत में खेतों में खड़ी गन्ने, मक्का, उर्द, मूंग व मूंगफली की खेती में काफी लाभ पंहुचेगा| आंधी के साथ आये पानी नें गर्मी के साथ ही किसानों को फसल की चिंता से भी कुछ राहत दी है| वहीं आंधी से आम की फसल को काफी नुकसान हुआ है| बड़ी संख्या में आम पेंड से टूट गया| जिससे बागबान को काफी नुकसान हुआ| कई क्षेत्रों की बिजली गुल हो गयी| कई जगह पेंड फटकर गिरे|