बुरे फंसे गुरु जी: स्कूल समय में एसडीएम को ज्ञापन देने गये थे

Uncategorized

फर्रुखाबादः गये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास की कहावत सोमवार कलक्ट्रेट में चरितार्थ हो गयी। सोमवार को स्कूल समय में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंध के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी को लेने के देने पड़ गये।

अपर उपजिलाधिकारी सदर रविंद्र कुमार वर्मा सोमवार को जिलाधिकारी कक्ष में बैठ कर  जनता कि शिकायतें सुन रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय शैक्षिक महासंध के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी अपने लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ विभिन्न शिक्षक समस्याओं के विरोध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन ले कर पहुंच गये। पहले तो एसडीएम ने बड़े प्यार से उनकी समस्यायें सुनीं और ज्ञापन भी लिया। इसके बाद उन्होंने श्री तिवारी से आप स्कूल समय में यहां कैसे नजर आ रहे हैं ? तो इस पर श्री तिवारी बगलें झांकने लगें। श्री वर्मा ने इसी बीच बेसकि शिक्षा अधिकारी कौशल किशोर को कलक्ट्रेट तलब कर लिया। घटनाक्रम देख कर श्री तिवारी के साथ गये अन्य शिक्षक धीरे-धीरे डीएम कक्ष से खिसक गये। बीएसए के पहुंचने तक केवल श्री तिवारी ही वहां मौजूद थे। सो उनकी ढंग से क्लास लगी। बीएसए के पूछने पर उन्होंने अपने अन्य साथियों के नाम तो नहीं बताये परंतु वहां पर मौजूद कुछ छायाकारों के कैमरे की तस्वीरों और लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिकांश शिक्षक नगर क्षेत्र के थे।  नरेश दुबे व दया शंकर और कुछ महिला शिक्षकों केके भी वहां मौजूद होने की सूचना मिली है। इसी बीच प्राथमिक शिक्षक संध के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर यादव भी डीएम कक्ष में घुसे तो अखबार वालों ने उनको घटना की जानकारी दी, इसके बाद श्री यादव उल्टे पैरों ही बाहर निकल गये। ज्ञापन पर जिन अध्यापकों के हस्ताक्षर हैं उनमें तीन अपठनीय हस्ताक्ष पूर्व माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ़ के हैं। इसके अतिरिक्त प्राथमिक विद्यालय साहबगंज की प्रधानाध्यापक शोभा रानी, प्राथमिक विद्यालय रकाबगंज की राम किशोरी व किरण कुमारी शुक्ला,स्वदेश मिश्रा, नितेंद्र कुमार व मुकेश कुमार राजपूत आदि के भी हस्ताक्षर स्पष्ट नजर आ रहे हैं।

बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. कौशल किशोर ने बताया कि संजय तिवारी को इस संबंध में स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया जा रहा है। उनके जवाब के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि श्री तिवारी के साथ गये अन्य शिक्षकों के विषय में भी जानकारी जुटाई जा रही है।