फाइनेंस कम्पनी के प्रबन्धक सहित 5 पर एफआईआर

FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फाइनेंस की पूरी किश्त जमा होने के बाद भी लोडर कब्जे में लेकर बिक्री कर दी गयी| मामले में कोर्ट के आदेश पर फाइनेंस कंपनी के प्रबंधक समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|
शहर के पल्ला गल्ला मंडी निवासी राकेश कुमार ने कोतवाली फतेहगढ़ के नगला नैन निवासी मधुदेवी पत्नी शिवराम ने 2 लाख 80 हजार में क्रय किया था| राकेश ने मधु देवी को 1 लाख 40 हजार का नकद भुगतान किया था| बची हुई 9 किश्ते भी जमा कर दी| लेकिन फरवरी माह में राकेश पत्नी का स्वास्थ्य खराब हो गया जिससे वह किश्त जमा नही कर पाये|  बीते 20 मार्च 2019 को फाइनेंस कम्पनी के प्रबंधक केके शर्मा, टाइगर, तीन अज्ञात लोगों ने सेंट्रल जेल चौराहे पर लोडर की चाबी निकाल ली| पूछने पर बताया की उनकी किश्त अधूरी है| जिससे चलते वह जब किश्त के रूपये लेकर लोडर छुड़ानें पंहुचा तो पता चला की लोडर दूसरे को बिक्री कर दिया गया और पैसे भी हड़प लिये| गाली गलौज कर धमकी दी।  न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि एफआईआर दर्ज की गयी है। जांच की जा रही है|