प्रेमी की ह्त्या से बौखलाये परिजनों ने ग्रामीणों पर उतारा गुस्सा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्रेमी युवक राजीव की ह्त्या की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों में जबर्दस्त रोष व्याप्त हो गया है| गुस्साए लोधी समाज के लोगों ने ह्त्या करने वाले पाल समाज के लोगों पर गुस्सा उतारा|

शिवनाथ पाल के घर में उनके बेटे ब्रजेश का तेल चढने की तैयारी थी| नाई पंडित के अलावा एकत्र हो गईं थीं| बेहद खुशी का माहौल था तभी लाठी-डंडा सरिया से मौजूद करीब एक दर्जन लोगों ने हमला करके शिवपाल को घायल कर दिया| मोहम्दाबाद पुलिस ने जीप से घायल शिवनाथ को लोहिया अस्पताल पहुंचाया|

शिवनाथ की पत्नी देवश्री ने बताया कि बेटे ब्रजेश का ५ मई को विवाह होना है| तेल की तैयारी के दौरान गाँव के संतोष, रोशन, गोपाल, सुनील, सरपंच आदि एक दर्जन लोधियों ने हमला किया जिससे मेरे भी चोट आ गयी|

पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने शिवनाथ के परिजनों से घटना के बारे में जानकारी की तथा न्याय दिलाने का आश्वासन दिया|