रामनगरिया वाहन स्टैंड पर अवैध वसूली की शिकायत पर ठेकेदार को नोटिस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मेला रामनगरिया में वाहन स्टैंड के नाम पर जमकर श्रद्धालुओं से वसूली की जा रही है। जिस पर अवैध वसूली के शिकार एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत मेला प्रभारी संदीप दीक्षित से की। संदीप दीक्षित ने ठेकेदार को अवैध वसूली न रोकने पर ठेका निरस्त करने की चेतावनी दी है।

पड़ोसी जनपद हरदोई के पाली निवासी विवेक पुत्र रवी प्रताप अपनी बुलेरो संख्या यूपी 30 जे 297 से गंगा तट घटियाघाट पर गंगा स्नान करने आये थे। वाहन स्टैंड पर 15 रुपये की जगह पर उनसे 50 रुपये लिये गये। जिसका उन्होंने विरोध किया तो वाहन ठेके पर मौजूद लोगों ने काफी बुरा भला कहा। जिस पर विवेक ने मेला प्रभारी संदीप दीक्षित से लिखित शिकायत की। मेला प्रबंधक ने नोटिस जारी कर वाहन स्टैंड मालिक अनुज मिश्रा को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं से अवैध वसूली की और उनको शिकायत मिली तो ठेका निरस्त कर दिया जायेगा।

[bannergarden id=”8″]

जिसके बाद वाहन ठेकेदार अनुज मिश्रा ने जबाब में कहा है कि ठेका वसूली के लिए उन्होंने लड़के लगा रखे हैं। अगर अवैध वसूली कर रहा है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। ठेके पर रेटलिस्ट चिपका दी गयी है। उन्होंने कहा कि अवैध वसूली पायी जाये तो ठेका निरस्त कर दिया जाये।