भोलेपुर व नगलादीना में गरजा बुलडोजर

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को फतेहगढ़ के भोलेपुर और नगला दीना में नाले की जद में आने वाले अतिक्रमण को हटाया गया| जिससे हड़कंप मच गया| कुछ लोगों नें केबल आमआदमी और गरीबों पर ही बुलडोजर चलानें का आरोप लगाया|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने सुबह भोलेपुर हनुमान मन्दिर के सामने से अतिक्रमण फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर डॉ० एचपी श्रीवास्तव की दुकान चल चलवाया| नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार, सीओ सिटी प्रदीप कुमार के मौके पर ना होनें पर नाराजगी जाहिर की| इसके बाद ईओ मौके पर आ गये| जबकि पता चला की सीओ बाहर हैं | उन्होंने कोतवाल फतेहगढ़ जेपी पाल को मौके पर एलर्ट रहनें की हिदायत दी| कुछ जग मामलू विवाद की स्थिति बनी लेकिन फिर मामला शांत हो गया| अतिक्रमण के दौरान भारी भीड़ एकत्रित रही| जिसे पुलिस बार-बार डंडा पटक कर भगाती नजर आयी| नाले के ऊपर किये गये अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया| कुछ लोगों ने शौचालय आदि बना लिए थे उन्हें भी तोड़ दिया गया|
हनुमान मन्दिर के सामने तिराहे पर पालिका के नलकूप के निकट भूसा मंडी फतेहगढ़ निवासी राकेश पाल का खोखा रखा था| जिसमे वह लस्सी व चाय बिक्री का कार्य करता था| उसे भी जेसीबी ने तोड़ दिया| यह देखकर राकेश की आँखों में आंसू आ  गये| उसने भीगी आँखों से कहा की अब उसके परिवार का पेट कैसे पलेगा| हमनें  खोखा हटानें के लिए केबल पांच मिनट मांगे थे| लेकिन साहब ने मना कर दिया| फिर बड़े-बड़े अतिक्रमण किये हुए लोगों को समय क्यों दे दिया गया???