बाइक ट्रैक्टर में घुसी, युवक की मौत, वृद्ध घायल

ACCIDENT CRIME POLICE

फर्रुखाबाद:(कंपिल संवाददाता) अनियंत्रित बाइक आगे चल रहे ट्रैक्टर में घुस गयी| जिससे बाइक चालक के साथ ही पीछे बैठे पड़ोसी भी गंभीर रूप से घायल हो गये|उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया| जहाँ बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया गया |
थाना क्षेत्र के ग्राम कमलाईपुर निवासी राजकुमार यादव निकट के ही ग्राम हरकरनपुर निवासी 60 वर्षीय शंकर सिंह के साथ बाइक से पड़ोसी जनपद शाहजहाँपुर सोमवार शाम को गये थे| शाहजहांपुर के कलान झकरेली स्थित राजकुमार की ननिहाल में दावत थी| दोनों मंगलवार को सुबह बाइक से वापस लौट रहे थे| तभी बदायूं क्षेत्र में अटैना पुल पर राजकुमार की आँख लग गयी| जिससे बाइक सामने जा रही ट्रैक्टर ट्राली में घुस गयी| बाइक घुसने से राजकुमार व पीछे बैठे शंकर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये | दोनों को पुलिस ने सरकारी अस्पताल बदायूं में भर्ती कराया|जहाँ राजकुमार को मृत घोषित कर दिया गया| मृतक की पत्नी आशा देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|