फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला प्रशासन ने नेकपुर चौरासी मुख्य मार्ग का शुक्रवार को अतिक्रमण हटवाया| इसके साथ ही अब बड़ी संख्या में भवन अतिक्रमण की जद में आ गये है| जिनमे चूना डाला गया है| उन्हें आगामी 2 मई तक का समय अतिक्रमण हटानें के लिए दिया गया है| नही हटानें पर खुद बुलडोजर से गिराया जायेगा|
दरअसल शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट नें ईओ रविन्द्र कुमार के साथ नेकपुर सिटी कालेज रेलवे क्रासिंग के निकट मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर बनायीं गयी जगदीश कुशवाह व मीनू कटियार की दुकानें तोड़ दी गयी| इसके साथ ही पास के ही छोटे, बलवीर, रमेश, राजू व बांके सक्सेना के मकान आगे की तरफ तोड़े गये| इसके साथ ही अब आगे फतेहगढ़ की तरफ चिन्हांकन किया गया| नेकपुर चौरासी के सामने शिवाजी मार्केट भी अतिक्रमण की जद में है| पूजा बैट्री हाउस व श्रीजी हास्पिटल के भीतर तक फीता चला गया| इसके बाद सड़क किनारे बनायीं गयी सैकड़ो दुकानें अबैध बनी हुई थी| जिन्हें चिन्हित करके उनके भीतर चूना डाल दिया गया| डॉ० कमलेश शर्मा का नेकपुर पुल के निकट अस्पताल का जीना तोड़ा जायेगा| कुल मिलाकर लगभग डेढ़ सैकड़ा दुकानें व भवन फिलहाल शुक्रवार को हुई पैमाइसश में अतिक्रमण की जद में आ गयीं| जिन्हें 2 मई तक का समय तोड़नें के लिए दिया गया है| फिलहाल पूजा बैट्री नेकपुर से भीमसेन मार्केट तक लगभग सभी दुकानदारों में हड़कंप है| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने जेएनआई को बताया की सभी दुकानदारों को 2 मई तक का समय दिया गया है| जिसके बाद यदि अतिक्रमण मिला तो तोड़ दिया जायेगा|