फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर में इस समय बुलडोजर एक्शन चल रहा है| बीते 20 अप्रैल से 18 मई तक चलने वाले अभियान का 27 अप्रैल को सातवां दिन था| लिहाजा जो भी अतिक्रमण बुलडोजर के सामने आया उसने जमीन पकड़ ली| दुकान हो मकान हो मन्दिर का अतिक्रमण हो सभी को बुलडोजर ने जमींदोज किया|
बुधवार को शहर के बढ़पुर स्थित क्रिश्चियन कालेज मैदान के मुख्य द्वारा के पास 671 गाटा संख्या की 10 डिसमिल भूमि पर बनी दुकानों से रामगोपाल आदि को 1999 में ही बेदखली का आदेश हो गया था| लेकिन उसके बाद भी दुकानें किराये पर उठाकर सभी उस पर काबिज थे| जिस पर बुधवार को बुलडोजर चला दिया गया| पास के ही बीजे कान्वेंट स्कूल के बाहर का अतिक्रमण तोड़ा गया| शीतला माता मन्दिर के सामने पांच दुकाने है| उन्हें भी तोड़ दिया गया| जिसके चलते काफी नोंकझोंक भी हुई| लेकिन अतिक्रमण की जद में आये भवन या दुकान सभी का अतिक्रमण तोड़ दिया गया|
रात के अँधेरे में तोड़ी गयी मजार
दरअसल बीते दिन बढ़पुर में संतोषी माता मन्दिर की दीवार गिरानें के आदेश देनें पर हिन्दू महासभा नेता भड़क गये थे| हिन्दू महासभा युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा ने लाल दरवाजे पर सड़क के फुटपाथ पर बनी मजार भी तोड़ने की मांग की थी| जिससे समानता बनी रहे| लिहाजा नगर मजिस्ट्रेट नें जिम्मेदार लोगों नें मौके पर जाकर बात की थी| बीती रात खुद की मजार को तोड़ दिया गया|
क्या बोलीं नगर मजिस्ट्रेट
अतिक्रमण की सीमा को लेकर नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने जेएनआई को बताया की बढ़पुर से लेकर आवास विकास तिराहे तक लगभग 8 मीटर बीच सड़क से पैमाइश की जा रही है| जो सड़क की चौड़ाई के आधार पर चल रही है| जो नक्शा कह रहा है उसी हिसाब से अतिक्रमण हटाया जा रहा है|